भारत के प्रमुख वायसराय व उनके समय हुए प्रमुख परिवर्तन अथवा घटनाएं

 भारत के प्रमुख वायसराय व उनके समय हुए प्रमुख परिवर्तन अथवा घटनाएं -

भारत के प्रमुख वायसराय एवं उनके समय हुए प्रमुख परिवर्तन अथवा घटनाएं -लॉर्ड हार्डिंग 

लॉर्ड कैनिंग 1856 - 1862 ई. - अंतिम गवर्नर जनरल व प्रथम वायसराय 1857 का विद्रोह, ट्रेनों का विस्तार, कोलकाता, मुंबई और मद्रास विश्वविद्यालय की स्थापना(1857) भारत में बजट पद्धति का प्रारंभ तथा हाई कोर्टों की स्थापना ।

लॉर्ड लिटन 1876 -1884ई. -
दिल्ली दरबार का आयोजन, महारानी विक्टोरिया को केसर -ए-हिंद की उपाधि । वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट तथा इंडियन आर्म्स एक्ट।

 लॉर्ड रिपन (1880-1884) - अफगान युद्ध की समाप्ति, इल्बर्ट बिल पर बहस, प्रेस की स्वतंत्रता ,प्रथम फैक्ट्री अधिनियम ,स्थानीय स्वशासन की शुरुआत ,जनगणना प्रणाली की स्थापना, स्कूली शिक्षा हेतु हण्टर आयोग की नियुक्ति ।

लॉर्ड कर्जन (1899 -1905) - शासन तथा शिक्षा सुधार ,महामारी और अकाल ,भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम 1904 ,पुलिस आयोग का गठन ,टॉमस रैले विश्वविद्यालय आयोग का गठन ,रेलवे बोर्ड का गठन ,बंगाल का विभाजन

लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय ( 1910 - 1916 ) -
सम्राट जॉर्ज पंचम का भारत आगमन ,दिल्ली दरबार ,बंगाल का विभाजन रद्द होना ,राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित ।

लॉर्ड चेम्सफोर्ड (1916 - 1921)-
भारत शासन अधिनियम 1919, जलियांवाला बाग हत्याकांड ,रौलट एक्ट ,खिलाफत आंदोलन ,असहयोग आंदोलन, शिक्षा पर सैडलर आयोग की नियुक्ति ।

यह भी जाने-प्रमुख राष्ट्रीय तिथियां व प्रमुख अंतरराष्ट्रीय तिथियां या दिवस


लॉर्ड रीडिंग 1921 -1926
एकमात्र यहूदी गवर्नर जनरल, प्रिंस ऑफ वेल्स का भारत आगमन ,काकोरी ट्रेन डकैती।


लॉर्ड इरविन 1926 -1931
साइमन कमीशन की नियुक्ति (1927) व आगमन (1928 ),नेहरू रिपोर्ट ,साण्डर्स की हत्या ,भगत सिंह व बटुकेश्वर दत्त द्वारा असेंबली में बम फेंका गया ,शारदा अधिनियम ,कांग्रेश द्वारा पूर्ण स्वराज 1929 की घोषणा ,गांधी जी की दांडी यात्रा ।

लॉर्ड वेलिंग्टन 1931 -1934
1935 ई. का एक्ट, सांप्रदायिक निर्णय व पूना समझौता।

लॉर्ड लिनलिथगो 1943 - 1947
1935 के भारत शासन अधिनियम के अंतर्गत चुनाव में प्रांतीय स्वराज की स्थापना ,अगस्त प्रस्ताव ,क्रिप्स मिशन का आगमन, भारत छोड़ो आंदोलन ।

लॉर्ड वैवेल 1943 - 1947
वैवल योजना एवं शिमला सम्मेलन ,आजाद हिंद फौज पर मुकदमा, नौसेना विद्रोह ,कैबिनेट मिशन ,संविधान सभा का गठन ।

लॉर्ड माउण्टबेटन 1947 -1948
भारत के अंतिम वायसराय स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल । भारत का विभाजन तथा पाकिस्तान का निर्माण ।

भारत के प्रमुख वायसराय व उनके समय हुए प्रमुख परिवर्तन अथवा घटनाएं


भारत के प्रमुख वायसराय व उनके समय हुए प्रमुख परिवर्तन अथवा घटनाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में पाई जाने वाली वनस्पति I भारत में पाए जाने वाले वन I

प्राणी उत्तक

तंत्रिका उत्तक या तंत्रिका