Major Mountains and Plateaus of Rajasthan
राजस्थान के प्रमुख पर्वत पहाड़ियां व पठार
Major Mountains and Plateaus of Rajasthan
इस लेख में हमने राजस्थान के प्रमुख पर्वत पहाड़ियां व पठार का उल्लेख किया है जिसके बारे में निम्न तथ्य है ।
गुरुशिखर :-अरावली की पहाड़ियों में माउंट आबू सिरोही में स्थित राजस्थान की सबसे ऊंची पर्वत चोटी इसकी ऊंचाई 1722 मीटर है, किंतु कर्नल जेम्स टॉड की पुस्तक annals and antiquities of Rajasthan मैं इसकी ऊंचाई 1727 मीटर लिखी गई है ।यह हिमालय व पश्चिमी घाट की नीलगिरी के मध्य स्थित सर्वाधिक ऊंची चोटी है कर्नल टोड ने इसे संतों का शिखर कहा है
Major Mountains and Plateaus of Rajasthan
सेर (सिरोही) :-1597 मीटर ऊंची है।यह राज्य के दूसरे सबसे ऊंची चोटी है
दिलवाड़ा :-राज्य की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी है जिसकी लंबाई 1442 मीटर है
जरगा:- उदयपुर 1431 मीटर ऊंची राज्य की चौथी सबसे ऊंची चोटी जो भोरठ के पठार में स्थित है।
अचलगढ़ सिरोही:- 1380 मीटर ऊंची पर्वत श्रेणी है।
रघुनाथगढ़ सीकर:-1055 मीटर ऊंची जोकि सीकर में है 920 मीटर तारागढ़ 873 मीटर
मुकुंद वाड़ा की पहाड़ियां:- कोटा व झालरापाटन के बीच स्थित इस भूभाग का डाल दक्षिण से उत्तर की ओर है अतः चंबल नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है
सुंडा पर्वत :-भीनमाल जालौर के निकट स्थित पहाड़ियां जिनमें सुंधा माता का मंदिर स्थित है इस पर्वत पर 2008 में राज्य का पहला रोपवे प्रारंभ किया गया था
हर्ष की पहाड़ियां सीकर :-जिले में स्थित पहाड़ी जिस पर जीण माता का मंदिर स्थित है
माल खेत की पहाड़ियां सीकर :-जिले की पहाड़ियों का स्थानीय नाम
मैसा पठार:- यह पठार 620 मीटर ऊंचा पठारी भाग है जिस पर चित्तौड़गढ़ का किला स्थित है
Major Mountains and Plateaus of Rajasthan
उड़िया पठार :-राज्य का सबसे ऊंचा पठार जो गुरु शिखर से नीचे स्थित है यह आबू पर्वत से 160 मीटर ऊंचा है
आबू पर्वत :-आबू पर्वत खंड का दूसरा सबसे ऊंचा पठार उड़िया पठार के बाद जिस की औसत ऊंचाई 12 सौ से अधिक मीटर है तथा यह सिरोही जिले में स्थित है यहां पर टोड रॉक इसका नाम किसकी आकृति मेंढक के समान होने के कारण है स्थित है
छप्पन की पहाड़ियां :-नाकोडा पर्वत बाड़मेर में सिवाना पर्वत क्षेत्र में स्थित मुख्यतः गोलाकार पहाड़ियां इन्हें नाकोडा पर्वत के नाम से भी जाना जाता है
लसाडिया का पहाड़ :-उदयपुर में जयसमंद से आगे पूर्व की ओर विच्छेद हुए कटा फटा पठार
त्रिकूट पहाड़ी:- जैसलमेर किला त्रिकूट पहाड़ी पर स्थित है जिसे सोनार का किला भी कहा जाता है जैसलमेर जैसलमेर को स्वर्ण नगरी भी कहा जाता है
चिड़िया टूक पहाड़ी:- इस पहाड़ी पर मेहरानगढ़ किला जोधपुर बना हुआ है इस पहाड़ी का नाम चिड़िया नाथ जी महाराज के नाम पर चिड़िया टूक पहाड़ी हुआ है मेहरानगढ़ को मयूरध्वज गढ़ भी कहा जाता है इसका निर्माण श्री राव जोधा ने करवाया था
आडा वाला पर्वत :-बूंदी जिले में स्थित है
बेराच व उदयनाथ अलवर में स्थित पहाड़ियां है
सामान्यत उच्च लिखित पर्वत श्रेणियां व पहाड़ियां सर्वाधिक प्रचलित है किंतु इनके अलावा भी कई पर्वत श्रेणियां राजस्थान में स्थित है क्योंकि राजस्थान का विस्तार अत्यंत होने के कारण इसमें कई जगह पहाड़ियों व अनेक भौगोलिक स्थल हैं जिनका वर्णन किया जाए तो अथाह है इसलिए इसका संक्षिप्त वर्णन ही किया गया है। हमने इस लेख में