Rajasthan's location and geographical spread

राजस्थान की स्थिति एवं भौगोलिक विस्तार।

Rajasthan's location and geographical spread



हमारे देश का एक अभिन्न अंग राजस्थान जो की भौगोलिक स्थिति एवं अपने क्षेत्रफल से संपूर्ण भारत देश में एक अलग ही स्थान रखता है जो अत्यंत महत्वपूर्ण एवं जानने योग्य हैं।
राजस्थान की स्थिति एवं भौगोलिक विस्तार।



 राजस्थान का भौगोलिक विस्तार कुछ इस प्रकार है कि अरावली पर्वतमाला के कारण राजस्थान के दो भाग है। एक भाग उपजाऊ व अन्य भाग मरुस्थलीय है। राजस्थान पाकिस्तान से सटे होने के कारण भी चर्चा में है।

भारतीय इतिहास के प्रमुख युद्ध

 तो आइए जानते हैं राजस्थान की स्थिति एवं भौगोलिक विस्तार के बारे में

। राजस्थान का क्षेत्रफल 342239  वर्ग किलोमीटर है। जो भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41%है।

राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन संबंधी प्रमुख नारे

स्थिति:-राजस्थान प्रदेश 23°3'उत्तरी अक्षांश से 30°12'उत्तरी अक्षांश तथा 69°30'पूर्वी देशांतर से 78° 17'पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। राजस्थान का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है। कर्क रेखा राज्य में डूंगरपुर जिले की दक्षिण सीमा से होती हुई बांसवाड़ा जिले के लगभग मध्य में से गुजरती है बांसवाड़ा शहर कर्क रेखा से राज्य का सर्वाधिक नजदीक स्थित शहर है।

विस्तार:- राजस्थान राज्य की लंबाई उत्तर से दक्षिण तक 826 किलोमीटर व राज्य की चौड़ाई पूर्व से पश्चिम की 869 किलोमीटर है। राज्य का पूर्वी  छोर पर सिलावट गांव (राजाखेड़ा, धौलपुर ) हैं तथा पश्चिमी छोर पर कटरा गांव (सम,जैसलमेर )है।


आकृति:-राजस्थान की आकृति विषम कोणीय चतुर्भुज या पतंगा कार है।

राजस्थान की अंतर राज्य एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा 


राजस्थान की सीमा पाकिस्तान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, और उत्तर प्रदेश से लगती है। जोकि निम्न अनुसार है

पाकिस्तान:- पाकिस्तान के साथ राजस्थान की सीमा 1070 km लगती है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित राजस्थान के 4 जिले - गंगानगर,बाड़मेर,जैसलमेर,बीकानेर है

।राजस्थान की अंतरराज्यीय सीमा 4850 किलोमीटर है।



राजस्थान की स्थिति एवं भौगोलिक विस्तार

Rajasthan's location and geographical spread




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में पाई जाने वाली वनस्पति I भारत में पाए जाने वाले वन I

प्राणी उत्तक

तंत्रिका उत्तक या तंत्रिका