मधुमक्खी पालन क्या है। मधुमक्खी पालन पर निबंध
मधुमक्खी पालन क्या है। मधुमक्खी पालन पर निबंध मधुमक्खियों के कृत्रिम - पालन को 'एपीकल्चर' (apiculture) कहा जाता है। मनुष्य एवं अन्य जन्तुओं के लिए मधुमक्खियों द्वारा तैयार किया गया मधु (Honey) एक प्रमुख स्वास्थ्यवर्धक भोजन है। मधुमक्खियों द्वारा तैयार किया गया मोम (wax) चिकित्सा एवं अन्य कार्यो के लिए प्रयोग किया जाता है। मधुक्खियों द्वारा पौधों में परपरागण (cross pollination) भी होता है। अतः ये कृषि के लिए भी महत्त्वपूर्ण है। मधुमक्खी का वर्गीकरण (Classification): संघ (Phylum) - आर्थ्रोपोडा (Arthropoda) उपसंघ (subphylum) - मैण्डीवुलेटा (Mandibulata) वर्ग (class) - इन्सैक्टा (Insecta) उपवर्ग (subclss) - टैरीगोटा (Pterygota) गुण (Order) - हाइमिनॉप्टेरा (Hymenoptera) श्रेणी (Genus) - एपिस (Apis) स्वभाव एवं वासस्थान (Habits and Habitat): मधुमक्खी एक सामाजिक कीट है इसके मुखांग चूषण और बेधन दोनों प्रकार के होते है। इसमें पूर्ण-कायान्तरण (Complete meta morphosis) पाया जाता है। ये मकरंद (necter) और फूलों के पराग (pollen) पर भरण-पोषण करती है। मधुमक्ख्यिाँ छत्ते (Beehives)...