AIDS-(एड्स)
AIDS(एड्स)- एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसियेंसी सिंड्रोम इसका अर्थ होता है -प्रतिरक्षा तंत्र की न्यूनता जो हम जीवन काल में उपार्जित करते हैं। एड्स का पता सबसे पहले 1981 में चला, अब तक संपूर्ण विश्व में 2.50 करोड़ लोगों की मृत्यु हो चुकी है इसके कारण। एड्स एक विषाणु जनित रोग है जोकि HIV-( ह्यूमन इम्यूनो डिफिसिएंसी वायरस) के द्वारा होता है ।एच आई वी पश्च विषाणु( रिट्रोवायरस) समुह का सदस्य है। इनमें RNA जीनोम को ढकने वाला आवरण होता है ।आमतौर पर एचआईवी का संक्रमण निम्न कारको से हो सकता है- पहले से ही इस रोग से संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने से संदूषित रक्त के आदान-प्रदान से संक्रमित सुइयों के साझा प्रयोग से संक्रमित मां से अपरा द्वारा उसके बच्चे में एच आई वी छूने या शरीर के संपर्क में आने पर नहीं फैलता, यह केवल शरीर में स्रावित द्रवों के आदान-प्रदान से फैलता है। यह विषाणु शरीर में प्रवेश करने के बाद विषाणवीय डी एन ए बृहतभक्षकाणु मे बनाता है , तथा यह विषाणवीय डीएनए परपोषी की कोशिका के डीएनए में स्मविष्ट होकर कोशिकाओं को विषाणु कण उत्पन्न करने के निर्द...