जीवाणु
जीवाणु -- जीवाणुओं के अन्य प्रचलित नाम जैसे माइक्रोब्स माइक्रोऑर्गेनिज्म वह germs, है ।किंतु सर्वाधिक प्रचलित एवं सर्वमान्य वैज्ञानिक नाम जीवाणु है ।यह शेवाल कवक तथा फफूंद तथा जंतु जगत के प्रोटोजोआ समुदाय के सदस्यों के साथ भी समानता प्रदर्शित करते हैं। जीवाणुओं को उद्विकास के क्रम में सबसे निम्न स्तर पर रखा गया है। जीवाणुओं के लक्षण - यह एक कोशिकीय होते हैं |इनमें जनन सरल अनुप्रस्थ विभाजन अर्थात विखंडन द्वारा होता है इनमें वास्तविक शाखाएं अनुपस्थित होती है ।जीवाणुओं में कोशिका भित्ति पाई जाती है इनमें केंद्रक झिल्ली एवं केंद्रिक नहीं पाई जाती ।अंत: प्रद्रव्यी जालिका, माइटोकॉन्ड्रिया ,लाइसोसोम, गॉल्जीकाय, हरित लवक ,तारक काय ,आदि कोशिकांग नहीं पाए जाते। विभिन्न प्रकार के जीवाणुओं की संरचना-- जीवाणु वनस्पति सदृश्य लक्षण भी प्रदर्शित करते हैं lतो आइए उनके बारे में जानते हैं। - जीवाणुओं में कुछ विशिष्ट लक्षणों के कारण उन्हें पृथक एवं विशेष वर्ग में रखा गया है ।यह माइक्रोस्कोपिक है ।इनमें जनन सरल विखंडन विधि द्वारा होता है ।इनमें कोशिका भित्ति उपापचय की क्